
महासमुंद । महासमुंद जिले के खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम कसीबाहरा के समीप आज दोपहर एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हुई है, जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौत हुई है ¹।
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर आज गुरुवार दोपहर हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सडक़ पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच बचाव में पुलिस जुट गई। लेकिन कार सवार किसी को भी बचाया नहीं जा सका।