बेमेतरा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया

बेमेतरा । बेमेतरा पुलिस ने बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बासा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने 445 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा है, जो बेमेतरा का रहने वाला है और पेशेवर शराब तस्कर है। दूसरा आरोपी ट्रक का ड्राइवर है, जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है।

पुलिस को मध्यप्रदेश से शराब का जखीरा छत्तीसगढ़ लाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बेरला के बासा गांव में घेराबंदी कर शराब से भरा ट्रक जब्त किया। शराब को छुपाने के लिए ऊपर धान का भूसा भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक के साथ-साथ एक कार भी जब्त की है, जिसमें आरोपी अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा और ट्रक का ड्राइवर सवार थे।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि यह शराब चुनाव में खपाने के लिए लाया जा रहा था। पुलिस इस मामले में तत्परता से जांच कर रही है और शराब किसने मंगाई, इसकी जांच की जा रही है। एसपी ने कहा, अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रभावशील हो, किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

आरोपी अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा के पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *