
। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से विभिन्न ग्रामीण जन जो ग्राम भैसा, ढारा, नवागांव, भंसूली, पैंड्री, सनकपाट, छितापार, के निवासरत आम जनता जो कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं ग्राम भैंसा में जो एथेनॉल प्लांट डाला गया है उससे बेमेतरा से नवागांव इथेनॉल प्लांट के जाता है वह रोड अन्य ग्रामों से प्रतिदिन ग्राम वासियों द्वारा आना-जाना करते हैं एवं इन सभी ग्राम वासियों कृषि कार्य में अपना-अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं उपरोक्त प्लांट कच्चा माल सप्लाई एवं इथेनॉल से निर्मित वस्तु को लाने ले जाने हेतु प्रतिदिन 100 से 50 ट्रेक से उपरोक्त रोड पर आडा – तिरछा खड़े रहते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है साथ ही जिस रोड पर प्रतिदिन ट्रको का आना जाना लगा रहता है वह रोड ट्रके लोड के अनुरूप नहीं होने से पूरी तरह रोड उखड़ चुका है एवं धूल – धक्कड़ के चलते आम ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है साथ ही प्लांट को प्रदूषण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदाय की एन.ओ.सी. के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है अर्थात प्लांट के द्वारा प्रदूषण केमिकल युक्त वेस्टेज के चलते इन सभी ग्रामों में उससे बदबू के चलते स्वास्थ्य खराब हो रहा है जिनके संबंध मे बात करने पर प्लांट प्रबंधन सामने नहीं आता एवं उक्त प्लाट के कर्मचारियों द्वारा गोल – मोल जवाब दिया जाता है जिससे यह स्पष्ट है प्लांट प्रबंधन द्वारा आम ग्रामीणों के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है आगे चौहान ने कहा कि मुख्य मार्ग से प्रधानमंत्री सड़क, व मुख्यमंत्री सड़क उक्त ग्राम पहुंच मार्ग के नाम से जोड़ा गया है जहां उक्त ग्राम भैंसा मैं एथेनॉल प्लांट मैं बड़ी-बड़ी हैवी ट्रेक के आवागमन से उक्त ग्राम वासियों को हादसे का भी शिकार होना पड़ता है इसके संबंध में शिवसेना प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान जिला प्रमुख गिरवर रजक, उप प्रमुख राम चरण वर्मा, बेरला ब्लॉक अध्यक्ष छविराम, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत, नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप आडील, दिलीप, संजय, दशरथ, विश्राम, जितेंद्र के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय, पुलिस प्रशासन महोदय, इन्हीं के साथ जिला कलेक्टर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन के नाम से ज्ञापन सौंप कर आम ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उक्त एथेनॉल प्लांट से बढ़ते प्रदूषण के संबंध एवं रोड के संबंध से अवगत कराया गया है तत्व संबंध में यदि सात दिवस के अंदर कार्यवाही या शासन प्रशासन के द्वारा नहीं की जाती है तो आम ग्रामीण जनों को साथ लेकर शिवसेना द्वारा उत्तंकित प्लांट के क्रियाकलापों को लेकर जिले के समस्त प्रदूषण युक्त फैक्ट्री जिसमें ग्राम भैंसा, ग्राम पथर्रा, ग्राम रॉका, व ग्राम सारदा में रोलिंग प्लांट का हर सप्ताह के अंतराल जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन की चेतावनी देने हेतु बाध्य होना पड़ेगा तदनुसार उक्त प्लाट सात दिवस के अंदर विधि द्वारा बनाए गए नियमों के अनुरूप कार्य नहीं करने से जन आंदोलन विभिन्न ग्रामीण जनों को साथ लेकर करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा ।

