
कांकेर । कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक युवक ने नशे की हालत में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना ग्राम बोगर में हुई, जहां 35 वर्षीय युवक चंद्रकुमार नेताम ने आत्महत्या के इरादे से खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक चंद्रकुमार नेताम कोरर थाना क्षेत्र के बैजन पूरी का निवासी था। वह पिछले दो महीनों से अपने भाई के पास बोगर में रह रहा था और पिछले पांच दिनों से घर से गायब था।
आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। मृतक विवाहित था और उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।