
बालोद । बालोद के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बच्चों का विवाद सुलझाने गए एक शख्स पर दूसरे पक्ष के परिजनों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के अनुसार, संतोष नाथ योगी नामक शख्स के बेटे का किसी दूसरे बच्चे से विवाद हो गया था। इस विवाद को लेकर संतोष उनके घर पहुंचे, तो दूसरे पक्ष के परिजनों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
घटना में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संतोष के परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।