दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर नकबजन गिरफ्तार, 7.50 लाख की मशरूका बरामद

दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7.50 लाख रुपये की मशरूका बरामद की गई है, जिसमें सोने और चांदी के जेवरात शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मेराज आलम और शांता राव ने खुर्सीपार के बापू नगर में एक ई-रिक्शा चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक संयुक्त टीम गठित की थी, जिसमें एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना खुर्सीपार के अधिकारी शामिल थे।

आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई मशरूका में सोने का हार, सोने की चैन, सोने का कंगन, सोने की अंगूठी, चांदी का पायल और ई-रिक्शा शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मेराज आलम और शांता राव के खिलाफ थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 232/2024 और 151/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना खुर्सीपार के अधिकारियों की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री हरिश पाटिल (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री हेमप्रकाश नायक (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

आरोपियों का नाम एवं पता –

  1. मेराज आलम पिता मेहताब आलम उम्र 23 साल निवासी गौतम नगर सेक्टर 11 आनंद दुकान के पीछे खुर्सीपार जिला दुर्ग।
  2. शांता राव पिता नारायण राव उम्र 25 साल निवासी देना बैंक के पीछे स्वीपर मोहल्ला छावनी जिला दुर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *