रायपुर में युवक की हत्या, आरोपियों ने झाड़ियों में फेंका शव

रायपुर । रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में एक युवक की हत्या कर लाश को आरोपियों ने झाड़ियों में फेंक दिया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर ही अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

मृतक की पहचान रमेश कोल (19 वर्ष) निवासी बघौर, जिला सिधी के रूप में हुई। रमेश पास के दुबे गिट्टी खदान में हाईवा हेल्पर का काम करता था। आरोपियों ने बताया कि रमेश ने किशन की महिला मित्र के साथ गाली-गलौच की थी, जिससे किशन नाराज था। 25 नवंबर की रात, खदान पारा के पास खेत में बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया। इसी दौरान आरोपियों ने रमेश के सिर पर लकड़ी की डंडी से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव को पास की झाड़ियों में छिपा दिया गया।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की डंडी और मृतक का मोबाइल फोन आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *