
सत्येंद्र बडघरे कवर्धा – अब कबीरधाम जिले में अवैध तरीके से शराब व गंजे के साथ अन्य नशीले पदार्थ बेचने वालों की खैर नही है पुलिस कोटवारों के माध्यम से ग्रामों में मुनादी कराई जा रही है।
ज्ञात हो कि जिला कबीरधाम में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के तहत जिला पुलिस ने एक व्यापक और प्रभावी अभियान की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में, पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही की योजना बनाई गई है और उसे सख्ती से लागू करना भी शुरू किया है , इसी कड़ी में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने भी अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जिसमें स्थानीय जनता को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि अवैध शराब का कारोबार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुनादी में थाना प्रभारी के निर्देश के अनुसार यह बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी , साथ ही थाना प्रभारी ने अंचल में अवैध शराब व गांजे के साथ अन्य नशीले पदार्थ व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए स्पष्ट कहा है कि अब किसी भी प्रकार से अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा अपराध करने वाले यह सुनिश्चित कर लें कि अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और अन्य संबंधित गतिविधियों को नहीं छोड़ते, तो उन्हें गिरफ्तारी और अन्य कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा यह अभियान अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दिशा में दृढ़ नीतियों को दर्शाता है। पुलिस की यह कड़ी कार्यवाही अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने के उद्देश्य से पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, और इसे लेकर पुलिस का कोई भी समझौता नहीं है।
थाना प्रभारी के इस मुनादी करने पर अंचल के अपराधिक गतिविधि वाले लोगों पर भय का माहौल बना है तो आम जनता में खुशी देखने को मिल रही है।
