
Raipur । कोंटा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने चुनाव आयोग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर कहा कि वे महान भगवान हो गए हैं¹।
कवासी लखमा ने ईवीएम की जगह अब बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देश में बैलेट पेपर से चुनाव हो रहा है, लेकिन भारत में ईवीएम से चुनाव करवाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि ईवीएम से चुनाव होते रहेंगे, तो वे और कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ेंगी। कवासी लखमा ने यह भी कहा कि वोटर्स की मांग के बाद ही कांग्रेस अब बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की लड़ाई लड़ेगी।