
गौरेला-पेण्ड्रा । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में अनुपपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मेडुका गांव में हुए इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
हादसे का कारण एक कुत्ता बताया जा रहा है, जो स्कॉर्पियो के सामने अचानक आ गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई बार पलटते हुए सड़क के किनारे जा गिरी। इस हादसे में थाना पाली के उप निरीक्षक विलायत हुसैन की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।