
जगदलपुर । जगदलपुर के लामनी पार्क घूमने गई एक युवती के साथ उसके परिचित युवक ने रेप किया। युवती ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर को वह लामनी पार्क घूमने गई थी, लेकिन वापसी के दौरान कोई वाहन नहीं मिला। तभी उसके पहचान का एक युवक राजू नायक मिला और घर छोड़ने की बात कहकर उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। लेकिन युवक उसे घर न ले जाकर करकापाल के जंगल में ले गया, जहां उसने युवती की पिटाई की और फिर रेप किया।
युवती ने घटना की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक राजू को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी लीलाधर रौठार ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।