
रायगढ़ । धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रायगढ़ रोड मुख्य मार्ग में शाम को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि सरियानाला के ऊपर हुए इस हादसे में युवक अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया और खाई में जा गिरा। इस हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।