
रायपुर । राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रावण मैदान में एक बड़े हादसे की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मंच पर काम कर रहा कर्मचारी करेंट का शिकार हुआ और वो ऊपर से नीचे गिरा, जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल रेफर किया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना के बाद रावण मैदान में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।