
रायपुर । राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिसमें दिल्ली में ग्राहक बनकर 124 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को दबोचा। जब्त ड्रग्स की कीमत 25 लाख रुपये बतायी जा रही है।
यह गिरफ्तारी पूर्व में गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर से मिले इनपुट के आधार पर हुई। एक नाइजीरियन समेत 3 पेडलर को गिरफ्तार किया गया है। ड्रग नेक्सेस के 8 आरोपियों को अब तक पुलिस जेल भेज चुकी है। एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।