
बिलासपुर । रतनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को जमीन दलालों ने 63 लाख रुपये में जमीन का सौदा करके सिर्फ 12 लाख रुपये दिए। दस्तावेजों में रकम कम दिखाने की बात कहते हुए रजिस्ट्री भी करा ली। अब सौदे की बाकी रकम 51 लाख रुपये मांगने पर महिला को धमकाने लगे।
पूर्णिमा यादव की जमीन
सरकंडा मोपका स्थित विवेकानंद कॉलोनी की निवासी पूर्णिमा यादव के पति नाम पर ग्राम चोरहादेवरी रतनपुर में 6.65 एकड़ जमीन है। पति की मृत्यु के बाद यह जमीन पूर्णिमा व उसके बच्चों के नाम पर चढ़ गई।
जमीन का सौदा
बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए भविष्य में रुपये की जरूरत थी। इसलिए उसने 2022 में रिश्तेदार के बेटे अरूण सोनी व उसके दो दोस्त विनय जांगड़े और धनंजय सिंह ठाकुर से इसे बेचने की बात की। प्रति एकड़ 9 लाख 50 हजार रुपये के हिसाब से 63 लाख रुपये तय जमीन का सौदा हुआ। उन्होंने पूर्णिमा को 12 लाख 5 हजार रुपये एडवांस दिए थे।
धोखाधड़ी का आरोप
अब सौदे की बाकी रकम 51 लाख रुपये मांगने पर महिला को धमकाने लगे। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों जमीन दलालों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
मामला दर्ज
पुलिस ने अरूण सोनी, विनय जांगड़े और धनंजय सिंह ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।