
रामपुर । उत्तर प्रदेश के रामपुर में रेल पटरी पर लोहे की रॉड मिलने के मामले में रेल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वे रेल के सामान की चोरी किया करते थे। पूछताछ जारी है.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक का नाम सन्नी उर्फ सनिया उर्फ संदीप चौहान है, जो रामपुर के ग्राम डिबडिबा का निवासी है। उसकी उम्र 26 वर्ष है। दूसरे अभियुक्त का नाम विजेन्द्र उर्फ टिकू है, जो रामपुर के सौढी कालौनी का निवासी है। उसकी उम्र 21 वर्ष है.
अभियुक्तों का अपराध
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और पैसे की आवश्यकता के लिए छोटी-मोटी चोरी किया करते थे। वे रेलवे के पुराने लोहे के खम्भे को रेलवे लाइन के पास से चोरी करके ले जा रहे थे, लेकिन ट्रेन आते देखकर वे लोहे के खम्भे को रेलवे लाइन पर ही छोड़कर भाग गए थे.
गिरफ्तारी की कार्रवाई
रेल पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे (उप्र) लखनऊ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद व पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के संयुक्त अभियान के तहत थाना जीआरपी रामपुर की पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।