साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश: 3 अंतरराज्यीय शातिर गिरफ्तार, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क

राजनांदगांव । राजनांदगांव पुलिस ने साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाता, एटीएम कार्ड और मोबाइल सीम सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कई सामग्री बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों में दीपांशु श्रीवास्तव, पवन कुमार और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 15 एटीएम कार्ड, 8 चेकबुक, 5 पासबुक, 7 मोबाइल सिम, 1 पैन कार्ड और 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। साथ ही ठगी से अर्जित नगद राशि 1 लाख 4 हजार 910 रुपये भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कई राज्यों में फैला अपना नेटवर्क बनाया था और भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी करते थे। पुलिस ने मामले में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी बेबी सिंह ने 20 सितंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका परिचित दीपांशु श्रीवास्तव जो कि करीबन 10 दिन पूर्व प्रार्थी को ग्राम मनगटा में मिला और प्रार्थी को बैंक खाता का पासबुक, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिमकार्ड, मांगकर उसके एवज में 15000 रूपये देने का प्रलोभन दिया था।

प्रार्थी द्वारा मनगटा में ही आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव को अपना पंजाब नेशनल बैंक का खाता, पासबुक, एटीएम कार्ड और बैंक खाता से रजिस्टर्ड सीम कार्ड दे दिया गया था। इसके अलावा आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव के द्वारा प्रार्थी बेबी सिंह के मित्र हेमंत पटेल को भी खाते के बदले पैसे देने का प्रलोभन देकर प्रार्थी के मित्र हेमंत पटेल का कैनरा बैंक का खाता, पासबुक, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सीमकार्ड अपने पास रखकर उन बैंक खातो का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी में कर धोखाधड़ी कर रहे हैं।

प्रार्थी की सूचना पर सोमनी थाने में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दिपांशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के आलावा छत्तीसगढ़ के ही अन्य भोले-भाले लोगों को रूपये पैसों का लालच देकर उनके बैंक खातों, मोबाइल नम्बरों और एटीएम कार्ड को अपने पास रख कर उन खातों का फर्जी तरीके से प्रयोग कई राज्यों में पीड़ितों के साथ ऑनलाइन ठगी की रकम को प्राप्त करने के लिए लगातार कर रहें हैं। साथ ही आरोपियों द्वारा ठगी रकम को एटीएम कार्ड से निकाल कर अपने रिस्तेदारों को सी.डी.एम. के माध्यम से रूपये भेजा जा रहा है। जिसके संबंध में साईबर फ्रॉड की शिकायत पीड़ितों के जरिये महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा राज्यों के पुलिस थानों और साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर डायल कर सीएफसीएफआरएमएस पोर्टल में दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *