
रायपुर । रायपुर में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां प्रार्थी रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर 88 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 14/24 धारा 318,4 (3-5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर सेल ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए। आरोपी को 21 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। साथ ही, 57 लाख रुपये बैंक खाते में होल्ड करा दिए गए हैं।