
बीजापुर। बीजापुर जिले में एक युवती की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने युवती के प्रेमी और उसके परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि युवती ने शादी से इनकार कर दिया था, जिससे उनका ईगो हर्ट हुआ था और उन्होंने युवती की हत्या कर दी।
मामला 10 अगस्त का है, जब शिविरपारा के रहने वाले फूलचंद कड़ियामी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी बहन सरस्वती कड़ियामी (34) लापता हो गई है। वह सुबह 6:30 बजे शिविरपारा से सागवाही कन्हईगुड़ा खेत में रोपाई काम करने के लिए अकेली पैदल निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। पुलिस की टीम कन्हईगुड़ा के खेत में पहुंची, जहां एक झोला और कुछ जगह पर खून के धब्बे मिले। उस जगह का जब निरीक्षण किया गया तो 100 मीटर दूर एक नाले में युवती का शव मिला। गले में फंदा बंधा हुआ था। जब फंदा खोलकर देखा गया तो गला रेता हुआ दिखा। इसे सुसाइड करार देने की कोशिश की गई थी।
एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि सरस्वती पर नजर बनाकर रखे हुए थे। पता चला था कि वो लगातार खेत में रोपाई के काम से जाती है। वहीं 10 अगस्त को नंदू और मंगल मांझी दोनों खेत में जाकर कहीं छिप गए थे। जब सरस्वती वहां पहुंची तो उसे पकड़ लिया। मुंह दबाया। उसका धारदार हथियार से गला रेत दिया। हत्या को सुसाइड बताने के लिए गले में फंदा बांधा और नाले के पास शव को छोड़ दिया।
एएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले में इन दोनों भाइयों के पिता सुखनाथ मांझी की भी भूमिका थी। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
हेडलाइन: