
भिलाई.
युवक खाते से 10 लाख रुपए निकालकर परिवार सहित गायब होने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी ने युवक को लोन दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद 2 लाख रुपए लेकर 19 लाख 46 हजार रुपए का लोन करा दिया। लेकिन सिक्योरिटी के नाम पर एक चेक लेकर उसमें से 10 लाख रुपए की रकम निकालकर चंपत हो गया। प्रार्थी जितेंद्र सिंह वशिष्ट की शिकायत पर अमित कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ नेवई थाने में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया। इस पर एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी नेवई आनंद शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी कि आरोपी अमित श्रीवास्तव घटना के बाद से लगातार मोबाईल नंबर बंद कर फरार था आरोपी सतत निगाह रखी गई थी जो कुछ दिन नागपुर में रहा बाद वहां भी लोगों से कर्जा लेकर ऋषिकेश उत्तराखण्ड में होने की सूचना पर टीम रवाना किया जाकर आरोपी अमित कुमार श्रीवास्तव को पूछताछ के लिए थाना लाया गया, जहां मेमोरेंडम बयान में अपना गुनाह कबूल कर लिया। रकम को खर्च करना बताने पर प्रकरण में धारा 409 जोड़ कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।