
गोविंदा चौहान । भिलाई । नेवई थाना अंतर्गत उतई जाने वाले मार्ग पर बस का इंतजार कर रहे गांजा तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपए के गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कारर्वाई की है।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थ मादक द्रव्य गांजा बिक्री कर नशा का व्यापार करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कारवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसी संदर्भ में नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला एवं टीम ने तैयार किया है। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि नेवई शमशान घाट प्रतिक्षालय के पास एक व्यक्ति काले रंग के बैग में गांजा रखकर दुर्ग से उतई जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। इस बीच मुखबीर से उसके संबंध में सूचना मिली। इस पर एक टीम तैयार कर आरोपी की घेराबंदी के लिए भेजी गई। मुखबिर के बताए स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पकड़कर पूछताछ करने उसने अपना नाम गोविन्द सिंह परिहार (29 वर्ष) निवासी समता कालोनी रामकुण्ड गंगाराम नगर रायपुर थाना आजाद चौक जिला रायपुर का बताया। इस पर गवाहों के सामने आरोपी के पास रखे तलाशी लेने पर काले रंग के बैग अंदर सफेद झिल्ली में मादक द्रव्य गांजा मिला, जिसका वजन करीब 2.800 किलोग्राम निकला। पकड़े गए गांजे मार्केट में कीतम करीब 20 हजार रुपए आंकी गई है।