
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – पिपरिया पुलिस ने एक बार फिर नाबालिक लड़की को बहलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को धर दबोचा है, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहा था अंततः पुलिस को आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिल ही गई।
दरसल मामला थाना पिपरिया क्षेत्र की है जहां पीड़िता की मां ने दिनांक 12/7/24 थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिक लड़की को आरोपी प्रहलाद यादव पिता विस्वनाथ यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कान्हाभैरा थाना पिपरिया के द्वारा यह जानते हुए की वह अनुसूचित जाति से आती है कही बहलाकर ले गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पिपरिया के प्रभारी कमलाकांत शुक्ला ने अविलम्ब जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव को घटना से अवगत करवाया और कार्यवाही चालू की, वही आरोपी प्रहलाद यादव को जब रिपोर्ट दर्ज होने की खबर मिली तो वह दो दिन बाद पीड़िता को अपने गांव कान्हाभैरा के सरहद पर छोड़कर भाग गया जब पीड़िता अपने घर आई तो उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और अपने साथ आरोपी द्वारा बार बार अनाचार करने की बात बताई जिसपर परिजन पुनः थाने पहुंचे और फिर पुलीस ने अपराध क्रमांक 247/2024 धारा 87 , 64 ,137 (2) बी एन एस (4) पास्को एक्ट 3 (2 वी) एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलास में जुट गई। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पुणे मे था और कुछ दिन पूर्व ही कवर्धा आया है जहां से पुलीस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।