हार कर जान देने वाले ऋतिक की दर्दनाक दास्तान

इंदौर। इंदौर में 23 साल के ऋतिक बछाने ने बुधवार को ट्रेन के आगे जान दे दी। ऋतिक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने प्रेमिका और उसके भाइयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा कि मैं लड़का हूं, मेरी कोई नहीं सुनेगा, इसलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं।

ऋतिक की प्रेम कहानी

ऋतिक का एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों घर से भाग कर शादी करना चाहते थे। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि प्रेमिका का भाई शुभम और निखिल परेशान कर रहे थे। मैंने उसका खुद से ज्यादा ध्यान रखा। कॉलेज छोड़ा और सैंडविच खिलाए। उसको काफी चीजें खरीद कर दीं। वह मुझे ब्लैकमेल कर रही थी। उसका भाई तो 15 गुंडों को लेकर आया था।

सुसाइड नोट की विस्तृत जानकारी

ऋतिक का सुसाइड नोट छह पन्नों का है, जिसमें उसने अपनी पूरी कहानी लिखी है। उसने लिखा कि वह मम्मा को टेंशन नहीं करना चाहता था, लेकिन उसके पास कोई और रास्ता नहीं था। उसने पुलिस से स्वजन को सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार भी लगाई है।

पुलिस से कार्रवाई की मांग

ऋतिक ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उसने लिखा कि पुलिस को उसके स्वजन को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए और प्रेमिका और उसके भाइयों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

सुसाइड नोट के अंश

“मेरा नाम रितिक बछाने है, मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी गर्लफ्रेंड और उसके दोनों भाई हैं। लड़की से मेरा एक साल से चक्कर चल रहा था, इस बात की जानकारी घरवालों को लग गई थी, वह घर से भागकर आई थी, मुझसे शादी करना चाहती थी, लेकिन कोई कागजात नहीं लाई थी जिससे मैं उससे शादी कर सकूं। मैनें उसके साथ कुछ भी गलत काम नहीं किया है।”

“मैं उसे रोज सैंडविच खिलाता था और रोज कॉलेज छोड़ता था। मैंने उसे मेरी जान से बढ़कर उसे माना, उसका ध्यान रखा,कभी भी उसे किसी चीज की कमी नहीं होने दी। उसने जो मांगा मैंने उसे लाकर दिया, साड़ी, मेकअप, लिपिस्टिक, जूते चप्पल, सूट, कपड़े मैंने लाकर दिए। लेकिन उसने मुझे बहुत ब्लैकमेल किया। मैंने उसे कभी डराया नहीं, न ही कभी परेशान किया।”

“उसका भाई रोज रात को 10 बजे आता है और घरवालों को डराता है। खुद की बहन को नहीं समझाता। मेरा पुलिस से निवेदन है कि उसके भाई पर कड़ी कारवाई करे और मुझे न्याय मिले। क्योंकि मैं लड़का हूं, मेरी बात कोई नहीं मानेगी, इसलिए मरने जा रहा हूं। मेरे घरवालों को उससे सुरक्षा दी जाए।”

“मम्मा तू टेंशन मत करना, मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था। मैंने मोबाइल में वीडियो बना दिया है, लड़की ने मेरे को बुलाया था मैने उसकी रिकॉर्डिंग विक्की के फोन पर भेज दी। अब मैं चलता हूं और तू अच्छी रहना। पापा को हिम्मत देना, इनको सजा दिलाने में। बाय”

पुलिस की जांच

पुलिस ने ऋतिक के सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऋतिक के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी और प्रेमिका और उसके भाइयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *