
विस्तार
गोविंदा चौहान । दुर्ग । भिलाई नगर थाना अंतर्गत भिलाई निगम के जोन-5 कार्यकाल में ईजीनियर से मारपीट करने वाले एमआईसी सदस्य सुभद्रा सिंह के बेटे और दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जमानती धाराएं होने की वजह से आरोपी घंटेभर में थाने से छूट गए।
भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि दीपक देवांगन (29 वर्ष) नगर पालिका निगम के कार्यालय जोन क्रमांक 5 में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कार्यालय समय में कार्यालय जोन क्रमांक 5 सेक्टर 06 में विभागीय कार्य कर रहा था । उसी समय रोबिन सिंह एंव भास्कर दुबे नामक व्यक्ति ने जोन कार्यालय में बिना अनुमति उसके कक्ष में दाखिल हो गए। आते ही दादागिरी के साथ ठेकेदार और राबिन एंव भास्कर की आपस में बातचीत को प्रार्थी के ऊपर डालते हुए ठेकेदार से पैसा दिलवाने की धमकी बत्तमीजी करते हुए पैसे की मांग ठेकेदार से बात करने के लिए प्रार्थी को गाली-गलौच कर कालर पकड़ कर धक्का देते हुए मारपीट की। साथ ही सरकारी फाइल को फाड़कर सरकारी कार्य में बाधा भी डाला गया । रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 296, 351(2),132, 221 बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। प्रकरण में बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी ली।