
. गोविन्दा चौहान । भिलाई। सुपेला थाना अंतर्गत शराब दुकान के पास मामा-भांजे के साथ छिन्तई करने वाले 3 आरोपियों ने दबोच लिया है। आरोपियों ने उनसे 3500 रुपए छीन भागे थे।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार शाम प्रार्थी निरंजन सिंह निवासी शांति नगर भिलाई अपने भांजे इन्द्रजीत सिंह के साथ ऑटो में सुपेला गये थे। देशी शराब भट्टी सुपेला के पास तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट कर इन्द्रजीत के जेब में रखे 3500 रूपये को बलपूर्वक झपटमारी कर छीनकर वहां से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी के बताये हुलिया व मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही संजय साव, सुरेन्द्र यादव एवं अनुप वासनिक को पुछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी के कब्जे छीने गए 3 हजार रुपए बरामद कराया। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।