10 सितंबर तक वेतन नही मिलने पर अनिश्चितकालीन हडताल करने की दी चेतावनी,कर्मचारियों का 6 माह से नही हुआ है वेतन भुगतान

राहुल बारले। धमधा । शाखा घोठा के अन्तर्गत आने वाले समितियों के कर्मचारी विगत कई वर्षों से अपनी जिम्मेदारियों से कार्य कर रहे है अवकाश के दिवसो में भी रात दिन एक कर पैक्स कम्प्युटराईजेशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा, राज्य/केन्द्र ब्याज अनुदान व खाद बीज ऋण वितरण करते रहे, किन्तु समिति कन्हारपुरी, राजपुर, घोठा व घोटवानी के कर्मचारीयों को पिछले 5-6 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसको देखते हुए अधिकारीयो को मौखिक सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुआ है कर्मचारियों ने बताया कि बिना वेतन के इस महंगाई में ब्याज में कर्ज लेकर घर चलाना पड रहा है तथा आर्थिक तंगी से गुजरना पड रहा है. समिति के कई आधारभूत खर्च जैसेः इंटरनेट रिचार्ज, प्रिटंर रिफलिंग के पिछले कई माह के बिल का भुगतान हमे नही हुआ है अब तो समिति कार्यालय आने के लिए पेट्रोल के लिए पैसे भी नहीं है। जहा कर्मचारियों ने कहा कि इस विषय में अपना संज्ञान लेवे एवं बैंक सुपरविजन भुगतान के लिए समिति में राशि न होने पर समिति को ऋण देकर सुपरविजन भुगतान कर दिया जाता है उसी प्रकार कर्मचारीयों के वेतन के लिए भी व्यवस्था कर रुके हुए वेतन को 10 सितंबर तक भुगतान करने की बात कही है अन्यथा सभी कर्मचारीयों को मजबूरन हडताल जैसे कदम उठाने पड़ेंगे, जिससे धान पंजीयन, नगद खाद वितरण व केन्द्रीय पैक्स कम्प्युटराईजेशन का कार्य प्रभावित होगा, जिसकी समस्त जवाबदारी समिति प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक का होना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *