
राजस्थान । राजस्थान के बाड़मेर जिले में उत्तरलाई एयरबेस के पास सोमवार देर शाम एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।
बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयरबेस के पास मनानियों की ढाणी में सोमवार देर शाम एक फाइटर प्लेन के क्रेश होने के समाचार मिले हैं। प्लेन में अचानक तकनीकी खराबी आने से हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वायुसेना अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे हैं एवं प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों से घटना की जानकारी ले रहे हैं।
डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।