
गोविंदा चौहान । भिलाई। दो दुकानों का ताला तोड़कर नगदी समेत सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना धमधा और भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि पंचशील नगर चरोदा में बाबा स्वीट्स के नाम से मिठाई दुकान है। 31 अगस्त की रात दुकान में ताला लगाकर संजय बंसल अपने घर जामुल निकल गया था। सुबह 9 बजे वापस मिठाई दुकान खोलने के लिए आया तो उनके दुकान का ताला टूटा पड़ा मिला। भीतर प्रवेश करने पर गल्ले में रखे 12 हजार रुपए और चाकलेट गायब मिला। दूसरी चोरी धमधा थाना क्षेत्र की है। जहां से फल दुकान एवं होटल बसनी चौक धमधा दीपक निषाद संचालित करता है। फल दुकान व होटल में अज्ञात ने ताला तोड़कर सामान पार कर फरार हो गया। घटना में होटल में रखे इंडक्शन,लोहा के पेटी से 1000 नगद, गुटखा, सिगरेट गयाब मिला।