
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चोरी के दो आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। इस मामले में एसपी शशि मोहन सिंह ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मामला जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों महेंद्र साय और सूरज यादव को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने के लिए पुलिस उनके साथ जा रही थी। इस दौरान आरोपियों ने रास्ते में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर जंगल की ओर भाग गए।
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव और आरक्षक अशोक एक्का को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रधान आरक्षक जोस्टीन तिर्की को रक्षित केंद्र अटैच किया गया है और नगर सैनिक जोगेंद्र यादव को नगर सेना कार्यालय भेज दिया गया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी है।