
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – प्रभारी जिला खेल अधिकारी कबीरधाम एम.के.गुप्ता ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 अगस्त खेल दिवस स्व. मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 29 अगस्त को आऊटडोर स्टेडियम कवर्धा में हॉकी खेल का शो मैच आयोजन प्रातः 8ः00 बजें से प्रारंभ होगा। उन्होंने उक्त आयोजन में हॉकी के सभी खिलाड़ियों प्रातः 8ः00 बजे आऊटडोर स्टेडियम में अपनी उपस्थित होने कहा है।