गोविंदा चौहान । भिलाई। सिरसा चौक भिलाई-3 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं की नोंक झोंक और दुर्व्यवहार मामले में तुल पकड़ा जा रहा है। मंगलवार की सुबह भिलाई – चरोदा नगर निगम सभापति कृष्णा चन्द्राकर को गिरफ्तार करने उनके सिरसा कला स्थिति निवास पर उच्च अधिकारियों के साथ भिलाई-3 पुलिस की टीम पहुंची। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वहां आ जाने से पुलिस पार्टी बैरंग लौट गई। पुलिस ने चन्द्राकर की गाड़ी को उठाकर थाने ले आई। बजरंग दल के कार्यकर्ता से मारपीट और उठाकर थाने ले जाने के मामले पर भाजपा के थाना घेराव के बाद निगम सभापति सहित कांग्रेस नेताओं पर देर रात पुलिस ने अपराध अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
मंगलवार की सुबह सीएसपी छावनी हरीश पाटिल के नेतृत्व में भिलाई-3 पुलिस की टीम अतिरिक्त जवानों के साथ निगम सभापति कृष्णा चन्द्राकर के सिरसा कला निवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस की मौजूदगी का पता चलने पर चन्द्राकर ने घर का दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक पुलिस उनके बाहर निकलने का इंतजार करती रही। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां पहुंचे। इसके बाद बिना किसी कार्रवाई के पुलिस बल वापस लौट गई। भिलाई-3 थाना में देर रात भाजपा के उग्र प्रदर्शन के बाद निगम सभापति कृष्णा चन्द्राकर सहित एमआईसी सदस्य एस वेंकट रमना, पार्षद अभिषेक वर्मा, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, कांग्रेस नेताओं नजरुल इस्लाम और असफाक अहमद के खिलाफ गांधी नगर निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता अमित लखवानी ( 26 वर्ष ) की रिपोर्ट पर मामले में धारा 140 ( 3 ) , 189 ( 2 ) , 190 , 296, 351 ( 2 ) ,115 ( 2 ) , 3 ( 5 ) के तहत अपराध कायम किया गया है। इसी तरह एकता नगर मुक्तिधाम निवासी पुष्पराज सिंह ( 28 वर्ष ) की रिपोर्ट पर कृष्णा चन्द्राकर, एस वेंकट रमना, पप्पू चन्द्राकर और नजरुल इस्लाम सहित अन्य के खिलाफ धारा 189 ( 2 ) , 190 , 296 , 351 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री सभापति निवास पर
