
गोविंदा चौहान । भिलाई । भिलाई नगर थाना अंतर्गत सेक्टर-6 के खुले मैदान में किए प्लांटेशन को महिला और उसके साथियों उखाड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 324, 329(3), 3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
मामले में सेक्टर 06 सड़क 13 क्वाटर निवासी तरुण कुमार निहाल(44वर्ष) ने शिकायत कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसके निवास स्थान के सामने बीएसपी के खुले मैदान में उसकी संस्था की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 9 व 11 अगस्त पौधरोपण किया, जिसमें करीब 70 पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा के लिए बांस का घेरा भी बनाया गया। 26 अगस्त को स्ट्रीट में रहने वाली भानु मीली साहू समेत अन्य लोगों ने मिलकर सभी पौधों को उखाड़कर फेंक दिया। पूर्व इसकी शिकायत दुर्ग कलेक्टर और सीएसपी भिलाई नगर से की। इसके एसडीएम समेत अन्य अफसरों ने मौके के निरीक्षण के दौरान पौधों को न उखाड़ने की हिदायत दी, फिर भी उन्होंने पौधे उखाड़ दिए।