
सतेंद्र बडघरे । भिलाई । दुर्ग विधान सभा दुर्ग ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धनोरा दुर्ग के कक्षा दसवीं के छात्र श्री खिलेशवर चीन्टू साहू ने कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई में आयोजित प्रेज्ञोत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया स्कुल के प्रिंसिपल मैम सविता ,तिरपाठी के हाथो पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरे स्कुल स्टाप मौजूद रहे इस तरह होन हार बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं उनके भविष्य की कामना करते हुए अपने आशिर्वाद दिया गया