
सत्येन्द्र बडघरे । कवर्धा । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोल बम सरकार परिवार के तत्वधान में कबीरधाम जिले के नगर पंचायत पिपरिया स्थित लक्ष्मी चौक पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर राम नाम संकीर्तन (रामधुनी)का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त संकीर्तन 24 घंटो का रहा जिसमे जिले के अनेकों ग्रामों से लगभग पचास से अधिक संकीर्तन टोलियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम का जाप (भजन) किया वही भगवान श्री कृष्ण का झूला भी रखा गया जिसके दर्शन का लाभ अंचल के हजारों लोगों ने उठाया और भंडारे में प्रसाद भी पाया बोल बम सरकार परिवार के मुख्य सदस्य व आयोजन कर्ता सतीश गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा उनकी समिति समय समय पर और भी धार्मिक कार्य कराते रहती है साथ ही उनका यह भी मानना है कि हम सभी भारतीय है और हमे हमारी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए भगवान का भजन कीर्तन करने और सुनने वालों को पुण्य की प्राप्ति होती है और हम सभी को भगवान का संकीर्तन करना चाहिए साथ ही सभी संकीर्तन टोलियो को एक – एक श्रीफल , रामायण व 1,100 रूपए भेंट स्वरूप प्रदान भी किए उक्त कार्यक्रम में पिपरिया नगर के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर अपना सहयोग दिया।