
विस्तार
गोविंदा चौहान । भिलाई । भिलाई तीन थाना क्षेत्र में प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसियों पर मंगलवार दोपहर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले से बदसलूकी की घटना के बाद कांग्रेस-भाजपाइयों में जंग छिड़ी हुई है. बीती रात चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर ने आधा दर्जन कांग्रेसियों के साथ मिलकर बजरंग दल कार्यकर्ता को बंधक बनाकर मारपीट कर दी। प्रकरण में देर रात तक भाजपाई थाने के बाहर प्रदर्शन करते रहे. सभापति के खिलाफ अपराध दर्ज कराने के बाद ही मामला शांत हुआ. इस बीच मंगलवार सुबह से फिर माहौल गरमा गया। पहले पुलिस सभापति की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबित देती रही. इधर पूर्व मुख्यमंत्री से बदसलूकी करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर सिरसा गेट पर जमावड़ा लगाना शुरू कर दी. इधर पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला भी उससे पहले भिलाई 3 थाना खुद मोर्चा संभालने पहुंच गए. इस बीच जैसे ही कांग्रेसी उग्र होकर थाने का घेराव करने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने लाठी-चार्ज शुरू कर दिया, जिसमें दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।
