
गोविंदा चौहान । भिलाई. । पूर्व सीएम भूपेश बघले से बदसलूकी मामले में फ्रंटफुट पर चल रहे कांग्रेसी बैकफुट पर आ गए। सोमवार देर शाम भिलाई-चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर, पार्षद अभिषेक वर्मा, पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम, असफाक अहमद समेत अन्य लोगों ने अमित लखवानी को उठाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ मारपीट की। बाद में उसे भिलाई 3 थाना छोड़कर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने सभापति समेत सभी लोगों के खिलाफ धारा 140(3), 189(2), 190, 296, 351(2),115(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

घटना की जानाकारी भिलाई-3 थाने में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कांग्रेसियों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों को अन्य थानों का फोर्स बुलाया पड़ा। इसके बाद भी लोगों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। इस बीच घटना की सूचना पर तत्काल वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। प्रकरण में पुष्पराज ने भी सभापति समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद एफआआईआर दर्ज कराई है।