
गोविंदा चौहान । भिलाई । भिलाई पूर्व सीएम भूपेश बघेल से बदसलूकी मामले में कांग्रेसियों ने दो आरोपियों को पकड़कर भिलाई-3 पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों संदिग्धों की पहचान करने में जुट गई है।
शनिवार दोपहर सिरसा गेट चौक पर हिंदूवादी संगठन के लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जब पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने काफिले के साथ दुर्ग निकले। सिरसा गेट पर प्रदर्शन कारियों की वजह से लगे जाम में पूर्व सीएम फंस गए। जब भूपेश बघेल लोगों से बातचीत करने अपनी गाड़ी से उतरे, तो प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने नारेबाजी करते हुए पूर्व सीएम से बदसलूकी कर दी।
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 126, 189(2), 221 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। दुर्ग शहर कांग्रेस ने एसपी शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर पूर्व सीएम एवं उनके सुरक्षाकर्मियों से दुर्व्यवहार करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सोमवार शाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।