
दुर्ग । दुर्ग पुलिस बल के 2005 बैच के पुलिस विभाग ने अपनी 19वीं सालगिरह पर पुलिस लाइन दुर्ग में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 22 पौधों का वृक्षारोपण किया। इस अभियान का नेतृत्व DSP श्री चंद्रप्रकाश तिवारी और रक्षित निरीक्षक श्री नीलकंठ वर्मा ने किया।
इस अवसर पर DSP श्री चंद्रप्रकाश तिवारी, R.I. श्री नीलकंठ वर्मा, ASI (M) गजानंद गौतम, प्रधान आरक्षक सुरेश ध्रुव, गौर सिंग वर्मा, जावेद खान, पुनम चंद, देवानंद साहू, सत्येंद्र मढरिया, सिद्धार्थ तिवारी, रोहित कर्माकर, मो. अहफ़ाज़ खान, बालकिशन यादव, आरक्षक जगजीत सिंग, दशरथ पटौदी, अनुप साहू, क्रांति शर्मा, खुर्शीद खुर्रम बक्स, और कमलेश देशमुख उपस्थित थे।
इस अभियान के तहत पौधों का रोपण किया गया और सुरक्षा जाली लगाई गई, जो पर्यावरण संरक्षण और सुंदरता को बढ़ावा देगी।