
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 8-8 लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं। सभी नक्सलियों ने पुलिस के सामने बंदूक त्यागकर आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस के अनुसार, बीजापुर में पिछले 7 महीनों में अब तक 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 346 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की गई है।
यह सफलता पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है, जो नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार प्रयास कर रही है।