
जशपुर। छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के आदेशानुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके तहत जशपुर जिले में संचालित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें 26 अगस्त को पूर्णतः बंद रहेंगी।
कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है कि उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिले की सम्पूर्ण देशी/विदेशी मदिरा दुकानें एवं सम्पूर्ण देशी/विदेशी मदिरा अहाता के स्वीकृत लाइसेंस को 26 अगस्त 2024 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अर्थात दिनांक 25.08.2024 की रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 27.08.2024 को सुबह 10:00 बजे तक पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया गया है।
इस आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा और इसकी अवहेलना करने पर संबंधित मदिरा दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।