
रायपुर । रायपुर की एक इवेंट फर्म ने भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी और उनकी पत्नी कोमल सकलानी पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला एक वर्ष पुराने भजन संध्या आयोजन के संबंध में है, जिसके लिए हंसराज रघुवंशी को 10 लाख 20 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये अर्बन लाइव एंटरटेनमेंट के माध्यम से दिए गए थे।
इवेंट कंपनी की संचालिका प्रगति पांडे ने बताया कि हंसराज रघुवंशी को 11 जून 2023 को इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम करना था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम नहीं किया और न ही पैसा वापस किया। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, हंसराज रघुवंशी को पैसा वापस देना था या नई तारीख देनी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इस मामले में पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस पूछताछ के लिए हंसराज रघुवंशी को तलब कर सकती है। हंसराज रघुवंशी जल्द ही रायपुर में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देने वाले हैं, और यह मामला तूल पकड़ सकता है।