परदेशी बाबू मैडम के ले उड़ा 37 लाख, सोशल मीडिया पर बनाया था दोस्त


गोविंदा चौहान । भिलाई । महिला अधिवक्ता के फेसबुक पर बने फॉरेन के दोस्त ने उसे 37 लाख रुपए का चूना लगा दिया. इस साल अप्रैल में दोनों के बीच फेसबुक के माध्यम से खुद को डॉक्टर बनाने वाले नेलसन जोकत नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई. महीनेभर में आरोपी अधिवक्ता से इतनी गहरी दोस्ती कर ली कि एक महीने बाद उसे ही उससे लेना शुरू कर दिया। दो महीनों के अंदर महिला कई बार में उसे इतनी बड़ी रकम थमा बैठी. शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
मामले में सड्डू रायपुर निवासी सरिता सिंह (41वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि वो पेशे से अधिवक्ता है। अप्रेल माह में फेसबुक पर डॉ. नेल्सन जेकित परिचय हुआ। कुछ दिन बाद में मित्रता में बदल गया। इस बीच नेल्सन ने उसका वाट्सएप नंबर भी ले लिया। एफबी के अलावा दोनों के बीच वाट्सएप पर चेटिंग एवं वाइस कॉलिंग हो गई। नेल्सन के डॉक्टरी पेश प्रभावित होकर उनसे मित्रता कायम रखी थी। बातचीत में उसने विदेश यात्रा पर ओमान जाने की जानकारी दी। बाकायदा उसकी फ्लाइट भी उसे वाट्सएप पर भेजी। इस बीच उसने अपना बैंक अकाउंट एक्सेस नहीं हो पाने की जानकारी दी और उससे उधारी पर रकम देने की मांग शुरू कर दी। सहयोग दो बोलकर मुझे दिनांक 20मई से 5 जून तक अलग-अलग किश्तों में 18 लाख 20 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उसने एक एटीएम कार्ड भेजा, जिसमें 4 करोड़ रुपए होने की जानकारी दी।
उस रकम को निकालने के लिए 30 लाख रुपए जमा कराने के बाद एटीएम यूज करने की पात्रता होने की बात कही थी। इसके अलावा उसे धमकाया कि पैसे नहीं देने पर वो इसकी शिकायत इंटरपोल से कर देगा। 13 अगस्त को सिविक सेंटर में लगे एटीएम में जाकर चेक किया तो पैसे नहीं थे। इस पर अपने साथ ठगी का अहसास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *