अंगूर की बेटी का नशा चढ़ा तो सड़क बनी बिस्तर, आंख खुली तो पहुंचे थाने


गोविंदा चौहान । भिलाई । एक रात पहले दो दोस्तों पर अंगूर की बेटी का नशा ऐसा चढ़ा कि उन्हें सड़क ही बिस्तर नजर आने लगी. फिर क्या था भाई लोग बाइक को सड़क किनारे पटककर आराम से सड़क पर सो गए।
देर रात जब ट्रैफिक पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन की नजर दोनों बंधुओं पर पड़ी तो वे भी अचरज में पड़ गए. गाड़ी रोककर दोनों को खूब जाने की कोशिश की. कुंभकरण की नींद में भाई लोग कैसे जगने वाले थे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस भी सकते में आ गई. करें तो क्या करें? छावनी ओवर ब्रिज पर दौड़ते वाहनों के बीच उन्हें कैसे छोड़ा जा सकता था. दोनों किसी तरह उठाकर सबक सिखाने हाइवे से उठाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाने पहुंचा दिया. इस बीच जब दोनों भाइयों की आंख खुली, तो वो भी पुलिस को देखकर हक्क-बक्का रह गए. मन ही मन सोचने लगे नींद में तो आलीशान स्वीट में सोने का सपना देखा था लेकिन नींद उड़ते ही थाना कहां से आ गया. छावनी पुलिस ने दोनों महाशयों का भारी- भरकम चालान काट दिया, जिससे आंखों में पानी लिए चुपचाप रवाना हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *