
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक युवक को प्रेम प्रसंग के कारण बेरहमी से पीटा गया। युवक मनीष वर्मा ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ घूमने गया था, लेकिन युवती के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया और पीट दिया।मनीष ने कहा, “मैं अपनी फ्रेंड के साथ घूमने गया था, जिसके बाद उसे छोड़ने गया था। तब मुझे गांव वालों से पकड़ लिया, वह लोग कौन है मैं उन्हें नहीं जानता। उन्होंने रुकवा कर पूछा कि, कौन हो कहां से हो? उसके बाद मेरी पिटाई शुरू कर दी।”इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मनीष को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।मनीष ने आगे बताया, “मैं लड़की को तीन-चार महीना से जानता था। उसके बुलाने पर मैं वहां गया था। मैं खैरागढ़ अस्पताल में एडमिट हुआ था, मैं चलने की हालत में नहीं था। फिर भी मैं जैसे-तैसे गाड़ी चला कर कुछ दूर पहुंचा। जिसके बाद मेरे पापा आए और मुझे एडमिट करवाया गया।