
जगदलपुर । छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों ने अपनी ही एक महिला साथी की हत्या कर दी है। उन्होंने इसे पुलिस के साथ मिलने का आरोप लगाया और जनअदालत में मौत की सजा दे दी।
महिला माओवादी हैदराबाद की रहने वाली थी और आंध्र प्रदेश और ओडिशा में सक्रिय थी। नक्सलियों को शक था कि वह संगठन में रहते हुए पुलिस के लिए काम कर रही थी।
नक्सलियों ने तेलंगाना के चारला मंडल क्षेत्र में जनअदालत लगाकर महिला माओवादी को मौत की सजा दे दी। इसके बाद शव को छत्तीसगढ़ के सरहद पर लाकर फेंक दिया गया।
पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा, जिसमें तेलुगु भाषा में महिला माओवादी के बारे में लिखा हुआ है।