
बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिले के ग्राम बलौदा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग के साथ जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट की गई। पीड़ित जीवनलाल भारती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पड़ोसी रामजी उर्फ रामजीत भारती ने उन्हें घर में घुसकर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
जीवनलाल ने बताया कि वह पिछले तीन साल से लकवा ग्रस्त हैं और 15 अगस्त 2024 को अपने घर पर आराम कर रहे थे, तभी रामजी ने आकर उन्हें गाली गलौज देने लगा और जमीन बंटवारे को लेकर विवाद करने लगा। इसके बाद रामजी ने उन्हें बिस्तर के पास रखे डंडे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
इस मारपीट में जीवनलाल को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें पूरे शरीर में दर्द हो रहा है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
