
रायपुर । रायपुर की सिरगिट्टी पुलिस ने 30 लाख की ठगी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर चोरी की वारदातों को अंजाम देती थीं। पुलिस ने इन महिलाओं के कब्जे से 30 लाख नकद बरामद किया है, वहीं गिरोह से जुड़े 4 अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने खंगाले 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने आरोपियों को तलाशने शहर में लगे 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे संदिग्धों का हुलिया एवं वाहन की बारिक जानकारी प्राप्त हुई। इसी बीच सायबर सेल को आरोपियों के शहर में ही छिपे होने की पुखता जानकारी प्राप्त हुई।
गिरफ्तार महिलाएं और बरामदगी
तिफरा जोन कार्यालय के सामने रहने वाली सिंधु वैष्णव और भारतीय नगर में रहने वाली रानी बैरागी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी सिंधु वैष्णव से 20 लाख और रानी बैरागी से 10 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।