निगरानी बदमाश की दादागिरी, आरक्षक के घूरने पर बदमाश बुलाकर कर दी धुनाई

गोविंदा चौहान । दुर्ग। शहर में एक के बाद एक हत्याओं की वारदातों का मामला शांत नहीं हुआ। इस बीच निगरानी बदमाश के पुलिस आरक्षक को पीटन का ताजा मामला सामने आया है। आरक्षक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने मालवीय नगर चौक से गुजरते समय पुराने शराब तस्कर व निगरानी बदमाश संजय बिहारी को एक नजर देख लिया था। यही बात संजय बिहारी को नागवार गुजर गई वो अपने होटल फोर सीजन के पास आकर आरक्षक के आने का इंतजार करने लगा जैसे ही आरक्षक उसके होटल के पास पहुंचा तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके अलावा अन्य तीन साथियों को बुलाकर आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इस पर आरक्षक ने मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। जैसे ही मामले की जांच के लिए होटल में लगे सीसीटीवी देखने पहुंची तो निगरानी बदमाश ने होटल में पुलिस को घुसने नहीं दिया। इस पर मोहन नगर पुलिस ने जांच में सहयोग नहीं करने और घटना की साक्ष्म होटल के सीसीटीवी में होने की वजह से होटल को सील कर दिया। और कुछ ही घंटो बाद होटल को फिर से खोल दिया गया है।आरक्षक राजीव रंजन सिंह की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने संजय बिहारी समेत तीन अन्य के खिलाफ धारा 15(2), 296, 3(5), 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *