
धमतरी । धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्राम अरौद खार महानदी के किनारे खेत में छापा मारकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हेमन्त कुमार साहू, गोपीचंद चन्द्राकर, ढानेश्वर साहू, एवन महिलांगे, निलेश कुमार साहू और डेमन कोसरिया को पकड़ लिया।
पुलिस ने उनके पास से 27 हजार रुपये और जुआ खेलने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान जब्त किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
- हेमन्त कुमार साहू (पिता जागेश्वर साहू), उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी
- गोपीचंद चन्द्राकर (पिता बजरंग चन्द्राकर), उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी
- ढानेश्वर साहू (पिता गुलाब साहू), उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम लिमतरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी
- एवन महिलांगे (पिता वीरू राम महिलांगे), उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी
- निलेश कुमार साहू (पिता रामकुमार साहू), उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम दर्री थाना अर्जुनी जिला धमतरी
- डेमन कोसरिया (पिता गुलाब कोसरिया), उम्र 37 वर्ष, निवासी दर्री थाना अर्जुनी जिला धमतरी
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना अर्जुनी के स्टॉफ और साइबर टीम का विशेष योगदान रहा है। थाना अर्जुनी से सउनि०उत्तम निषाद,प्रआर. विजय बैरागी सायबर टीम से देवेंद्र राजपुत आर. विकास द्विवेदी, देवेंद्र साहू, योगेश नाग,मनोज साहू, दीपक साहू, फनेश साहू,कृष्णा पाटिल का विशेष योगदान रहा।