चैनल बदलने को लेकर युवक पर हमला

गोविंदा चौहान । भिलाई। टीवी चैनल बदलने को लेकर प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। कोतवाली दुर्ग पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर1 नयापारा दुर्ग निवासी सरस्वती शर्मा ने शिकायत किया है कि 18 अगस्त शिवपारा दुर्ग में काम पर गई हुई थी। छोटी बहन पूजा तिवारी पीड़िता को लेने गई थी। उसके मोबाईल फोन पर पडोसी नारायण चंदेल ने फोन कर सूचना दिया कि शिवपारा तुलसी चौक वार्ड नंबर 34 निवासी भाई राकेश तिवारी उर्फ गोलु लहुलुहान हालत में बांधातालाब के पास कुंदरा मे पडा है। खबर लगते ही तीन लोग घटनास्थल पहुचे। जहां राकेश फर्स पर लहुलुहान हालत मे पडा मिला। उसके सिर मे गंभीर चोट आई है। राकेश से पूछने पर पता चला कि उसके ऊपर शिवपारा निवासी संतोष उर्फ बादशाह ढीमर दोनों टीवी देख रहे थे। संतोष चैनल बदलने रिमोट मांगा लेकिन राकेश ने उसे नहीं दिया। इसे लेकर संतोष उर्फ बादशाह ढीमर हत्या करने की नियत से लाठी डंडे से सिर पर हमला कर फरार हो गया। किसी तरह राकेश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसका उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *